सरकारी अस्पताल के ड्यूटी रूम में डॉक्टर का डांस! वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप — अब क्या होगी बड़ी कार्रवाई?
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:33 PM (IST)
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के ड्यूटी रूम में एक डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ फिल्मी गानों पर डांस करता हुआ नजर आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
ड्यूटी रूम में 'डांस पार्टी', वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टर की हाल ही में सगाई हुई थी और उसी खुशी में उसने CHC के ड्यूटी रूम में छोटी-सी डांस पार्टी का आयोजन कर लिया। डॉक्टर अपनी मंगेतर के साथ डांस कर रहा था, जबकि यह जगह केवल ड्यूटी, आराम और इमरजेंसी की तैयारी के लिए होती है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाए कि सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान ऐसी निजी पार्टी करना गैर-जरूरी और अनुशासनहीन है।
अधीक्षक ने जारी किया नोटिस, रूम कराया खाली
वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद CHC अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र कुमार ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इसके साथ ही उन्होंने ड्यूटी रूम तुरंत खाली करवाया, घटना को अनुशासनहीनता बताया और साफ कहा कि अस्पताल में ऐसी गतिविधियाँ किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएंगी।
स्थानीय लोग भी नाराज
इस घटना के बाद आसपास के लोग भी नाराज़ दिखे। उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में पहले ही डॉक्टरों की कमी और सेवाओं पर सवाल उठते रहते हैं, ऊपर से ड्यूटी रूम में डांस पार्टी होना बिल्कुल गलत है।
कार्रवाई की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर से लिखित जवाब मांगा गया है और आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। अधीक्षक ने साफ कहा कि अस्पताल परिसर में इस तरह की निजी गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

