बाइक के इंजन से निकला सांप, गांव में मचा हड़कंप—वन विभाग नहीं आया तो युवक ने खुद दिखाया साहस!... वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 07:04 AM (IST)
Aligarh News: उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के कौड़ियागंज क्षेत्र के शाहगढ़ गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां गांव के संजीव नाम के युवक की बाइक से अचानक सांप का फन निकल आया, जिसे देखकर वह घबरा गया और तुरंत बाइक छोड़कर दूर भाग गया।
कैसे दिखाई दिया सांप?
संजीव अपनी अपाची बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में अचानक उसने देखा कि बाइक के इंजन के पास सांप का फन बाहर निकल रहा है। डर के मारे संजीव ने बाइक से छलांग लगा दी और दूर जाकर खड़ा हो गया।
गांव में हड़कंप, भीड़ जमा
संजीव के चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग को सूचना भी दी, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी कोई टीम नहीं पहुंची। इससे ग्रामीण नाराज भी दिखाई दिए।
वन विभाग नहीं आया—युवक ने खुद पकड़ा सांप
जब काफी देर तक मदद नहीं पहुंची, तो संजीव ने हिम्मत जुटाई और खुद ही कार्रवाई करने का फैसला किया। उसने बहुत सावधानी से इंजन में फंसे सांप के फन को पकड़ा, उसे एक डिब्बे में बंद किया और फिर जंगल में जाकर सुरक्षित छोड़ दिया। संजीव ने सांप को इस तरह पकड़ा कि वह किसी को नुकसान ना पहुंचा सके। यह देखकर ग्रामीण हैरान रह गए और उसकी बहादुरी की तारीफ करने लगे।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे संजीव सांप को पकड़ता है और ग्रामीण चारों तरफ खड़े होकर देखते रहते हैं।
ग्रामीणों ने की तारीफ
संजीव की बहादुरी ने साबित कर दिया कि सही समय पर दिखाया गया साहस बड़े खतरे को टाल सकता है। ग्रामीणों ने उसकी जमकर सराहना की और वन विभाग से ऐसी घटनाओं में जल्द कार्रवाई करने की अपील की।

