जन्मदिन का खतरनाक जश्न! युवक ने तलवार से काटा केक, दोस्तों ने बेल्ट से पीटकर दी बधाई—वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:05 AM (IST)

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो लगभग 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक अपने जन्मदिन के जश्न को बेहद अनोखे और खतरनाक अंदाज में मनाते दिखाई दे रहा है।

वीडियो में क्या देखा गया
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सहिया आमद करारी गांव का है। वीडियो में युवक अपने जन्मदिन पर केक काटते हुए तलवार का इस्तेमाल करता दिख रहा है। युवक का नाम अंकित है और वह सैनी कोतवाली क्षेत्र के गोरियों गांव का रहने वाला है। इस समय वह अपने ननिहाल में रह रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक केके काटने के बाद उसके दोस्त उसे बेल्ट से हल्का-हल्का पीटते हुए बधाई दे रहे हैं और हुड़दंग मचा रहे हैं। आसपास मौजूद लोग हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल और प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग इसे खतरनाक और चिंताजनक बता रहे हैं। कुछ लोग इसे मनोरंजक अंदाज मान रहे हैं, जबकि कई लोग युवाओं की सुरक्षा को लेकर चेतावनी भी दे रहे हैं।

पुलिस का बयान और कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी शिवांक सिंह ने कहा कि वीडियो उनकी जानकारी में आ गया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच जारी है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस तरह के खतरनाक जश्न को प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता और भविष्य में ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे खतरनाक करतब न अपनाएं और किसी भी वायरल वीडियो या पोस्ट को साझा करने से पहले सोचें। ऐसे काम न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static