साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, संगम तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2019 - 10:59 AM (IST)

प्रयागराजः इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई हिस्सों में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा दिखना शुरू हो चुका है। हालांकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण नहीं है। इस बार चंद्रमा की छाया सूर्य का पूरा भाग नहीं ढक पाएगी। इस ग्रहण में सूर्य का बाहरी हिस्सा प्रकाशित रहेगा।

इसी कड़ी में संगम शहर प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। मंदिरों के कपाट को ग्रहण तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के बाहर श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे है। यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा।

सूर्य के साथ केतु, बृहस्पति और चंद्रमा आदि ग्रह होने से ज्योतिष में इस कल्याणकारी योग का विशेष लाभ मिलेगा। भारत में सुबह 8 बजकर 4 मिनट से ग्रहण लगा। साल के इस आखिरी सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिकों ने ‘रिंग ऑफ फायर’ का नाम दिया है। बता दें कि इससे पहले इस साल 6 जनवरी और 2 जुलाई को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static