Farrukhabad Crime: इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 04:52 PM (IST)

फर्रुखाबाद: जिले में एक फौजी के घर हुई चोरी की घटना में फरार 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि फतेहगढ़ की नेकपुर कलां अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले और इन दिनों लद्दाख में सेना में नायक के पद पर तैनात विक्रम सिंह के घर में गत 14 अगस्त की रात चोरी हुई थी।

 पुलिस ने मामले में दो सितम्बर को आरोपी पंकज बाथम को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि चोरी के इसी मामले में पुलिस को दूसरे आरोपी बड़े लल्ला की तलाश थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

 सूत्रों ने बताया कि पुलिस को मंगलवार रात लल्ला के फतेहगढ़ क्षेत्र स्थित धन्सुआ गांव के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस और लल्ला के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान उसके पैर में गोली लग गयी। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि लल्ला पर विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 16 मुकदमे दर्ज हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static