सफाईकर्मी से रिश्वत मांग रहा था लिपिक, शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर रंगे हाथों पकड़ा
punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2023 - 08:20 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_12image_08_17_347269949bribearrest.jpg)
Farrukhabad News: उत्तर प्रदेश के फरुर्खाबाद जिले में एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को पंचायत राज विभाग के एक लिपिक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगढ़ विकास भवन के पंचायत राज विभाग के कार्यालय में तैनात लिपिक राकेश कुमार ने मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुबेरपुर डुगरसी में तैनात सफाई कर्मचारी राजेश से उसके निलंबन अवधि की धनराशि करीब एक लाख 83 हजार रुपए को निकालने के लिए 80 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी जिसके बाद सफाई कर्मी ने एंटी करप्शन विभाग से संपर्क किया और अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रख कर दस हजार रुपये की व्यवस्था की।
फरुर्खाबाद में रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एंटी करप्शन टीम ने सफाई कर्मी राजेश के साथ मिलकर रिश्वत मांगने वाले लिपिक की पकड़ करने के लिए अपना जाल बिछाया। उसके बाद सफाई कर्मी राजेश ने जैसे ही लिपिक राकेश कुमार को 10 हजार रुपए दिए वैसे ही एंटी करप्शन टीम ने लिपिक राकेश कुमार को रगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके बाद का एंटी करप्शन टीम, रिश्वत लेने वाले लिपिक राकेश कुमार को कोतवाली फतेहगढ़ लेकर पहुंची।
ये भी पढ़ें:-
उपराष्ट्रपति के अपमान पर भड़के CM योगी, कहा- 'विपक्ष का आचरण असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य...'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्षी सांसदों के व्यवहार को असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण करार दिया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "संसद परिसर में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के प्रति विपक्ष का असंसदीय, अशोभनीय और अक्षम्य आचरण अलोकतांत्रिक है।"