फरूर्खाबाद: रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक निलंबित

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 05:45 PM (IST)

फरूर्खाबाद: उत्तर प्रदेश के फरूर्खाबाद में पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने जहांनगंज थाना क्षेत्र में जुआरियों की मदद के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में पुलिस उपनिरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि जहांनगंज थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने अमरूद के बाग में जुआ खेलने के आरोप में 11 नवम्बर को मझगवां निवासी रामदास एवं पवन सिंह रामसेवक को गिरफ्तार किया था। पुलिस उपनिरीक्षक राहुल कुमार ने जुआरियों की मदद के नाम पर 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हो गया था। 

उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार मिश्र ने बुधवार देर रात आरोपी उपनिरीक्षक राहुल कुमार को निलम्बित कर दिया। दूसरी ओर रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल होते ही जहांनगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने उपनिरीक्षक राहुल कुमार के विरूद्ध अपराध संख्या 226/20 धारा 7/13 भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static