फतेहपुर: मां-बाप की छोटी सी गलती ने ले ली दो मासूम बच्चियों की जान, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 07:24 PM (IST)

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या डेरा में सोमवार तड़के एक कोठरी में अचानक आग लग गई जिसमें झुलस कर दो बच्चियों की मौत हो गई।

चांदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि अयोध्या डेरा के राकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ तड़के करीब चार बजे कोठरी की बाहर से कुंडी बंद कर गेहूं की कटाई करने खेत चले गए, कोठरी के अंदर उनकी दो और पांच वर्ष की दो बेटियां सो रही थीं। उन्होंने बताया कि कोठरी में अंधेरा था इसलिए दंपति ने अंदर दीपक जला छोड़ दिया था और उसी दीपक से अचानक आग लग गई, जिससे दोनों बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं।

उन्होंने बताया कि घटना में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह से झुलसी दूसरी बच्ची को तत्काल कानपुर के एक अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static