विजयदशमी पर जश्न में मातम! शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन से टकराई मूर्ति, 4 लोग बुरी तरह झुलसे
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 07:56 PM (IST)

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बृहस्पतिवार शाम शेखपुरा से परासखाड़ झुंगवा जा रही विजयदशमी शोभायात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जुलूस के बीच मूर्ति की ट्रॉली अचानक झुके हुए 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट फैलते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और कई लोग जमीन पर गिर पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह घटना राम दरस गुप्ता के घर के सामने हुई। हादसे में अखिलेश गुप्ता, रामवती, इंद्रासन और रवीना गंभीर रूप से झुलस गए। चारों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि यह तार लंबे समय से झुका हुआ था, कई बार शिकायत की गई, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा अजय वर्मा ने तुरंत बिजली की आपूर्ति बंद करवाई, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई। वहीं प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।