हरदोई में दर्दनाक हादसा: सांप के काटने से मां-बेटी की एक साथ मौत, झाड़-फूंक में गंवाया समय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 02:29 AM (IST)

Hardoi News: जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां मां-बेटी की सर्पदंश से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों गांव में आयोजित जगराते से लौट रही थीं।

जानिए, पूरा मामला
दहेलिया रामपुर गांव की रहने वाली नन्ही (38) अपनी 11 वर्षीय बेटी पूनम के साथ गांव के ही एक जगराते में शामिल होने गई थीं। देर रात लौटते समय रास्ते में किसी विषैले सांप ने पूनम को डस लिया, लेकिन अंधेरे और भीड़ के कारण किसी को इसका अंदाजा नहीं हो पाया। कुछ ही देर बाद मां नन्ही को भी सांप ने डस लिया, जिसके बाद वह दर्द से चीखने लगीं। उनकी हालत बिगड़ते देख परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले गए। इसी बीच पूनम के मुंह से झाग निकलने लगे, तब परिजनों को उसकी भी स्थिति गंभीर लगने लगी।

झाड़-फूंक में गंवाई कीमती जान
गंभीर स्थिति के बावजूद परिजन पहले झाड़-फूंक के सहारे इलाज करते रहे, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। कुछ ही देर में पूनम ने दम तोड़ दिया। इधर, नन्ही की हालत भी लगातार बिगड़ती गई। उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फिर मेडिकल कॉलेज और अंततः लखनऊ रेफर किया गया।

रास्ते में तोड़ा दम
नन्ही के भतीजे शेरु के अनुसार, वे उन्हें गांव वापस ला रहे थे, लेकिन रास्ते में ही नन्ही की मौत हो गई। परिजन उन्हें जीवित मानते हुए हरियावां थाना क्षेत्र के गौरा खेड़ा गांव ले गए, पर कोई लाभ नहीं हुआ। आखिरकार शाम 5 बजे उनका शव वापस गांव लाया गया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
पिहानी कोतवाली प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत सर्पदंश से होना पाया गया है। शवों का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static