दरोगा की दबंगई: ढ़ाबा संचालक से मांग रहा था 50 हजार...न देने पर पिटाई का आरोप, घटना CCTV में कैद

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:07 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान):  उत्तर प्रदेश पुलिस के आलाधिकारी प्रदेशभर में पुलिस कर्मियों को जनता के साथ बेहतर व्यवहार करने के साथ-साथ समन्वय कायम करने की हिदायत लगातार दे रहे हैं। आला अधिकारियों के द्वारा प्रदेशभर में तैनात पुलिसकर्मियों को हिदायत दी जा रही है कि वो जनता के साथ सोशल पुलिसिंग के जरिए अपने से जोड़ने का कायम करें, लेकिन इन सब के बीच एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है।
PunjabKesari
दरअसल, मेरठ में जिसमें खुद खाकी ही दागदार होती हुई नजर आ रही है । उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दरोगा पर ढाबा संचालक को धमकाते हुए उनसे ढाबा चलाने की एवज़ में 50000 रुपये की मांग की जा रही है और 50000 रुपये न देने के चलते दारोगा का के द्वारा ढाबा संचालक के साथ मारपीट भी की गई। वहीं दरोगा के द्वारा मारपीट किए जाने की वारदात का सीसीटीवी लेकर उसकी शिकायत करने के लिए पीड़ित ढाबा संचालक एसएससी के दरबार में न्याय की गुहार लगाता हुआ नजर आया ।
PunjabKesari
आपको बता दें कि कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाले कपिल नाम के व्यक्ति के द्वारा थाना खरखौदा क्षेत्र के नालपुर इलाके में बीते कई वर्षों से मामा शुद्ध ढाबा संचालन किया जा रहा है। ढाबा संचालक का आरोप है कि खरखौदा थाने में तैनात दारोगा का राम सुगम यादव उनसे ढाबा चलाने के एवज में 50000 रुपये की मांग कर रहे थे और 50000 रुपये न देने के चलते बीती 3 तारीख की रात को दारोगा का राम सुगम यादव अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ उनकर ढाबे पर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जीप में डालकर थाने ले आए । दरोगा के द्वारा ढाबा संचालक से की गई मारपीट का सीसीटीवी लेकर पीड़ित ढाबा संचालक एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगता हुआ नजर आया ।

वहीं इस मामले में आला पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित ढाबा संचालक को मामले में जांच करने का आश्वासन दिया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static