Gonda: झाड़ियों में पड़ा मिला 35 वर्षीय महिला का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:14 AM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में झाड़ियों से करीब 35 वर्षीय अज्ञात महिला का अधजला शव बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहती है पुलिस?
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के खोंडारे थाना क्षेत्र के जगन्नाथ पुर ग्रंट गांव की है। जहां के मनकापुर की पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नवीना शुक्ला ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम क्रिकेट खेल रहे बच्चे जब गेंद उठाने के लिए झाड़ी की तरफ गए। तब उन्हें एक अधजला शव दिखाई दिया। शुक्ला के मुताबिक, ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें....
- कैमरे में कैद हुए मौत से पहले के 8 सेकंड, Reel के चक्कर में हो गए लड़के के शरीर के टुकड़े-टुकड़े
- कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा को दो युवकों ने किया अगवा, फिर मारपीट कर मंदाकिनी पुल से नीचे फेंका
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुक्ला ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि महिला का चेहरा अधजला होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।