थाने के सामने लगी भीषण आग, लावारिस वाहनों समेत कई ठेले जलकर खाक

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 12:23 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में उस समय हड़कंप मच गया जब बीती देर रात थाना न्यू आगरा के सामने फलों के ठेले और खोखे में भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की चपेट में आकर 5 ठेले और कई खोखे खाक हो गए।
PunjabKesari
दरअसल थाने के सामने फलों की एक दर्जन से अधिक फल और खोखे हैं। इनके पीछे कबाड़ का ढेर लगा रहता है। मंगलवार देररात कबाड़ में आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में विकराल लपटों का रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर पांच ठेले और खोखे खाक हो गए। इससे कुछ ही दूर थाने के लावारिस वाहन खड़े रहते हैं। विकराल आग की लपटों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया।

इससे वहां बनी दुकानों तक आग की लपटें पहुंचने की आशंका से व्यापारी जुट गए। उन्होंने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये के नुकसान बताया जा रहा है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन उसकी जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static