शादी के लिए नहीं माने घरवाले, तो हमेशा के लिए साथ सो गए प्रेमी-प्रेमिका – सहारनपुर में दहला देने वाली घटना!
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 09:31 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां थाना सरसावा क्षेत्र के गांव सुआखेड़ी में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों रेलवे अंडरपास के पास तड़पते हुए मिले। राहगीरों ने जब यह दृश्य देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पीआरवी टीम ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गौरव (26) और काजल (25) के रूप में हुई है।
शादी के खिलाफ थे दोनों के परिवार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गौरव और काजल के बीच पिछले पांच साल से प्रेम संबंध थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि दोनों अनुसूचित जाति समुदाय से थे। कुछ समय पहले दोनों घर से भाग गए थे, लेकिन परिजन उन्हें मना कर वापस ले आए थे। बावजूद इसके, जब परिवार वाले शादी के लिए नहीं माने, तो दोनों ने एक साथ जहर खाकर अपनी जान देने का फैसला कर लिया।
रेलवे अंडरपास पर खाया जहर
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर गौरव और काजल कलरी वाले बंबा रेलवे अंडरपास पहुंचे। वहीं दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी और वे सड़क किनारे गिरकर तड़पने लगे। राहगीरों ने जब यह देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, पिलखनी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें चिलकाना के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं
बताया जा रहा है कि दोनों के घरों में दीपावली की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव में पसरा सन्नाटा
गांव सुआखेड़ी में इस घटना के बाद माहौल गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे और अक्सर साथ देखे जाते थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।