अचानक लगी भीषण आग ने 5 घरों को लिया अपनी चपेट में, लाखों की सम्पत्ति जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 11:34 AM (IST)

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के भरेह गांव में सुबह अचानक आग लग गई और 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव भरेह निवासी विनोद निषाद, प्रमोद निषाद,मुकेश निषाद और संतोष निषाद के घरों पर रखे फूंस के छप्परों में दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए सबसे पहले अपने बच्चे और जानवरों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित किया।

उन्होंने बताया कि महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में घरों में रखा सभी सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया। आगजनी की घटना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह और उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने मौके का जायजा लिया और पीड़ितों को आर्थिक सहायता दिलाने का अश्वासन दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static