सहारनपुर में बड़ा iPhone घोटाला! ''नया'' बताकर थमाए पुराने फोन, सैकड़ों युवक पहुंचे थाने —दुकान बंद; पुलिस में हड़कंप!

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:41 AM (IST)

Saharanpur News: सहारनपुर के नगर कोतवाली में बीते शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब सैकड़ों युवक आईफोन खराब होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गए। सभी युवकों का आरोप था कि उन्होंने नेहरू मार्केट, शेर चौक के सामने स्थित 'गीतांजलि इंटरप्राइजेज/गीतांजलि गारमेंट्स' नाम की दुकान से फाइनेंस पर आईफोन खरीदे थे, लेकिन दुकान ने उन्हें नया बताकर पुराने या रीफर्बिश्ड फोन थमा दिए।

तीन–चार दिन में बंद हो जाते हैं फोन
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि फोन पहले कुछ दिन चलते हैं और फिर अचानक बंद हो जाते हैं। जब वे मरम्मत कराने दुकान जाते हैं, तो दुकानदार 2,000–3,000 रुपए अतिरिक्त मांगता है। कई युवकों ने कहा कि उन्होंने फोन की पूरी रकम चुका दी है, फिर भी दुकानदार कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा। एक पीड़ित सुमित ने बताया कि उसने 40,000 रुपए में आईफोन खरीदा था। पहले फोन का कैमरा खराब निकला, फिर दूसरा फोन दिया गया। दूसरा फोन भी कुछ ही दिनों में बंद हो गया। शिकायत पर दुकानदार 2–3 हजार रुपए मांगता है। सुमित के अनुसार, नया कहकर पुराना फोन दे दिया गया है। यहां 50 से 100 लोग इसी समस्या से परेशान हैं।

फोन रीसेट होकर डेटा उड़ गया
दूसरे पीड़ित अली ने बताया कि उसका फोन अचानक रीसेट हो गया और सारा डेटा गायब हो गया। दुकान पहुंचने पर उससे भी पैसे मांगे गए, जबकि वह पूरी राशि चुका चुका था। अली ने यह भी बताया कि ये पहली बार नहीं है—लगभग 15 दिन पहले भी कई फोन एक साथ खराब हुए थे। अली के मुताबिक, “सुबह 8 बजे से दुकान के बाहर खड़े हैं, लेकिन दुकान बंद है। जब फोन बंद हुए और दुकान वाला जवाब नहीं दे रहा था, तभी हम थाने आए हैं।”

थाने में भारी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
नगर कोतवाली में दोपहर तक भीड़ का माहौल बना रहा। कई युवक हाथ में बंद पड़े आईफोन लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने भीड़ को शांत किया और सभी से व्यक्तिगत शिकायत दर्ज कराने को कहा। पुलिस अधिकारियों ने युवकों से कहा कि वे मोबाइल की फाइनेंसिंग से जुड़ी रसीदें, फोन की समस्याओं और पूरी जानकारी लिखित में दें, ताकि कार्रवाई आगे बढ़ सके। पुलिस ने दुकान की भी जांच शुरू कर दी है और दुकान मालिक से पूछताछ की तैयारी में है।

किस्तें पूरी करो, तब फोन ठीक करेंगे — दुकानदार का आरोप
युवकों का कहना है कि दुकान नए पैक फोन देने का दावा करती है लेकिन कुछ दिनों में फोन बंद हो जाता है। जब ग्राहक शिकायत करता है, तो दुकान जवाब देती है कि “पहले किस्तें पूरी करो, फिर फोन ठीक होगा।” पीड़ितों के मुताबिक, दुकानदार फोन को केवल रीसेट कर देता है, जिससे कुछ दिन फोन चलने लगता है, लेकिन समस्या फिर लौट आती है। उनका आरोप है कि अगर दुकान पुराने फोन को नया बताकर बेच रही है, तो यह गंभीर धोखाधड़ी है।

पुलिस बोली—जांच होगी, दोषी नहीं बचेंगे
पुलिस ने सभी युवकों की शिकायतें दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि अगर फाइनेंस पर खराब फोन देकर ठगी की गई है या नया बताकर पुराना फोन बेचा गया है, तो दुकान मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस के आश्वासन के बाद युवक थाने से लौट गए, लेकिन उनके चेहरों पर गुस्सा और चिंता अब भी साफ नजर आ रही थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static