नौकरी गई, अब रैपिडो चलाकर 1 करोड़ का फ्लैट EMI भर रहा आईटी इंजीनियर—सोशल मीडिया पर वायरल हुई संघर्ष की कहानी

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 11:18 AM (IST)

Noida News: आजकल नौकरी पाना पहले जितना आसान नहीं रहा है, खासकर टेक सेक्टर में काम करने वालों के लिए यह और भी कठिन हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो इसी सच्चाई को सामने लाया है। वीडियो में एक आईटी इंजीनियर की कहानी दिखाई गई है, जो 2 महीने से नौकरी ना मिलने की वजह से अपने खर्च पूरे करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

नौकरी ना मिलने के कारण रैपिडो पर काम
वीडियो के अनुसार यह इंजीनियर नोएडा में रहता है। पहले वह एक आईटी कंपनी में काम करता था, लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद उसे 2 महीने से नई नौकरी नहीं मिली। टेक कंपनियों में भर्ती कम होने के कारण उसे तुरंत नई नौकरी नहीं मिल पाई। अब मजबूरी में वह रैपिडो बाइक टैक्सी चलाकर अपने खर्च और एक करोड़ रुपए के फ्लैट की ईएमआई भर रहा है। इस कहानी को उसके दोस्त ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया।

नोएडा में रहना महंगा
नोएडा जैसे बड़े शहर में रहना आसान नहीं है। वहां फ्लैट की कीमत 1 करोड़ से 2 करोड़ रुपए के बीच होती है और किराया अक्सर 30,000 से 35,000 रुपए तक पहुंच जाता है। जिन लोगों ने घर खरीदा है, उन्हें हर महीने भारी ईएमआई चुकानी पड़ती है। इस इंजीनियर की बचत जल्दी खत्म हो रही थी, इसलिए उसे रैपिडो चलाना पड़ा।

सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो naughtyworld नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है और लाइक किया है। यूजर्स वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “नौकरी जानबूझकर छोड़ना बेवकूफी है।” एक अन्य ने कहा: “एक करोड़ का फ्लैट कौन बोला था लेने को भाई।” तीसरे ने लिखा: “भाई फ्लैट को बेच डालो, सब सॉल्व हो जाएगा।” यह वीडियो इस बात को दर्शाता है कि आज के समय में नौकरी का बाजार कितना अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण हो गया है, और लोगों को अपने खर्चों और घर की EMI के लिए अतिरिक्त काम करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static