बाराबंकी में खौफनाक मामला! मशहूर कचौड़ी भंडार की सब्जी में मिली मरी हुई छिपकली — ग्राहकों में हड़कंप, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 08:50 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी शहर में पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध कचौड़ी भंडार में बीते शनिवार शाम सभी को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जहां एक ग्राहक ने अपनी सब्जी की थाली में मरी हुई छिपकली पाई, जिसके बाद दुकान पर हंगामा मच गया और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

मरी हुई छिपकली मिलने पर हड़कंप
ग्राहक ने जैसे ही खाना शुरू किया, उसे सब्जी में कुछ अजीब दिखा। ध्यान से देखने पर वह मरी हुई छिपकली निकली। ग्राहक ने तुरंत यह थाली दुकानदार को दिखाई और विरोध जताया। थोड़ी ही देर में आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और घटना को लेकर नाराजगी जताने लगे। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी पहुंची और सब्जी का सैंपल लिया। साथ ही रसोई, भंडारण क्षेत्र और खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया गया। शुरुआती जांच में साफ-सफाई की लापरवाही सामने आई।

दुकानदार ने दी सफाई
दुकानदार ने कहा कि वह हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखता है और यह घटना पहली बार हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि रोजाना उनकी दुकान पर सैकड़ों लोग भोजन करने आते हैं। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्राहकों का कहना था कि इतनी प्रसिद्ध दुकान पर ऐसी घटना होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों और ग्राहकों में भरोसा कम होने का खतरा पैदा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static