जौनपुर: भूत-प्रेत के चक्कर में आधी रात घर में घुसकर दबंगों ने की पिटाई, वृद्ध की मौत... एक घायल
punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 12:48 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में गांव पोटरिया में पुरानी रंजिश और भूत-प्रेत को लेकर दबंगों ने घर में घुसकर दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इस मामले में नामजद किये गये 08 लोगों में से 05 को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जिले के सरायख्वाजा थाना अंतर्गत पोटरिया गांव के निवासी रामबचन राजभर (60 वर्ष) और उनका पुत्र अनिल कुमार राजभर (30 वर्ष) बुधवार की रात भोजन के बाद घर में सोने चले गए। तभी रात्रि लगभग 10:00 बजे गांव के कुछ लोग पुरानी रंजिश व भूत प्रेत का चक्कर बताकर एकजुट हो गये और लाठी डंडे लेकर उसके घर पर चढ़ आए। इन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर दोनों को लाठियों से बुरी तरह पीट दिया। इससे घायल रामबचन राजभर और उसके पुत्र अनिल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने रामबचन को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल अनिल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। पुलिस ने नामजद 08 व्यक्तियों में से 05 को गिरफ्तार कर लिया है। शेष अन्य की तलाश कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण माहुली समूह के मंदिरों के विकास पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

चारु असोपा के साथ बिगड़े रिश्ते पर राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी,पोस्ट शेयर कर कही ये बात