Kanpur Accident:  पेड़ से टकराया भार वाहन, 3 लोगों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 08:54 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के घाटमपुर के देवमानपुर पारस में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक भार वाहन के पेड़ से जा टकराने की घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
PunjabKesari
अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने घाटमपुर थाना क्षेत्र के देवमानपुर पारस के पास एक लोडर की सड़क किनारे लगे पेड़ से टक्कर हो गई, जिससे इस हादेस में 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लोडर सवार लोगों को बाहर निकाला।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इस हादसे में चालक आरिफ (27), गुड्डू (50) और रमजान (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static