Kanpur Accident: पेड़ से टकराया भार वाहन, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 08:54 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के घाटमपुर के देवमानपुर पारस में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक भार वाहन के पेड़ से जा टकराने की घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिण) अंकिता शर्मा ने घाटमपुर थाना क्षेत्र के देवमानपुर पारस के पास एक लोडर की सड़क किनारे लगे पेड़ से टक्कर हो गई, जिससे इस हादेस में 3 लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने लोडर सवार लोगों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में चालक आरिफ (27), गुड्डू (50) और रमजान (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Almora News: मरीज को अस्पताल लेकर आ रही एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त होकर घर की छत पर गिरी, 5 लोग घायल