धर्मांतरण मामले पर केशव मौर्य की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 24, 2021 - 05:56 PM (IST)

मिर्जापुरः यूपी के मिर्जापुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण कहा कि निश्चित तौर से इस मुद्दे पर सरकार बहुत गंभीरता से इस पर कानून बनाने के लिए विचार कर रही है, जो भी प्रदेश और देश के हित में होगा हर वो कदम उठाया जाएगा। किसी से कोई भेदभाव नहीं होगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने धर्मांतरण मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जो कोई भी धर्मांतरण गुमराह करके, लालच देकर और पैसा लेकर करेगा तो सरकार एक्शन तो लेगी। उत्तर प्रदेश कोई चारागाह नहीं है कि यहां धर्मांतरण करते रहे। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। 

यूपी चुनाव 2022 पर कहा कि 2022 में भी हम 300 से अधिक सीट जीतेंगे, जो विकास की पवित्र गंगा बह रही है। इसे बहाने का कसम हम करते रहेंगे। केंद्र और प्रदेश सरकार का खजाना उत्तर प्रदेश गांव व गरीब के विकास के लिए खुला हुआ है और आगे भी खुल रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static