भदोही में शिव मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली, गुंबद और कलश क्षतिग्रस्त; 4 बच्चों समेत कई श्रद्धालु बाल-बाल बचे
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:37 AM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार तड़के एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रामपुर गंगा घाट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में मंदिर का गुंबद पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ऊपर स्थापित कलश भी टूटकर गिर पड़ा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह मंदिर कोईरौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और सैकड़ों वर्षों पुराना है। घटना के समय मंदिर परिसर में चार बच्चे और कुछ अन्य श्रद्धालु मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। अचानक गिरी बिजली से मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई।
आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का साउंड सिस्टम, जनरेटर, वायरिंग, लाइटिंग सहित अन्य विद्युत उपकरण पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। मंदिर समिति की ओर से क्षति का आकलन कर मरम्मत कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।