सावन माह के दूसरे सोमवार शिवालयों में लगी भक्तों की लंबी लंबी कतारें, शिवमय हुई नगरी

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 12:44 PM (IST)

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली। यहा हर वर्ग के भक्त बुड्ढा, जवान, महिला, पुरुष और बच्चे सभी अपने इष्ट देव भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए शिवालय में आ रहे हैं।

बता दें कि इस मंदिर की खास मान्यता है, क्योकि यहां स्वयंभू शिवलिंग निकला था। इस लिए यहां सिर्फ गाजियाबाद से ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी भक्त अपने इष्ट देव भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए आते है। यहा भोलेनाथ की पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं के हाथों में फूल, किसी के हाथ में फल और जल है तो कोई दूध लेकर आया है। भक्त भोलेनाथ की पूजा करने के साथ-साथ उनकी सवारी नन्दी की भी पूजा करते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static