लखनऊ: जवाहर भवन में लगी आग, 4 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 01:02 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित जवाहर भवन की चौथी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक से आग लगने के कारण अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आग लगने की सूचना के बाद पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

सूत्रों के अनुसार आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। आग से भवन के फर्नीचर और दरवाजों का नीचे का हिस्सा ही जला है। इससे पहले 15 जुलाई को किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर के डिजास्टर मैनेजमेंट वॉर्ड में आग लगी थी। इस भयानक हादसे में 5 मरीजों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रुप से घायल भी हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static