लखनऊः दहशत का पर्याय बना तेंदुआ 10 घंटे की मशक्कत के बाद पिंजरे में कैद

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 03:05 PM (IST)

लखनऊः पिछले दो महिनों से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट, गोमती नगर, सरोजनीनगर इलाकों में दिख रहा तेंदुआ शुक्रवार सुबह पकड़ लिया गया। लखनऊ के रिहायशी क्षेत्रों में पिछले करीब 3 महीने से तेंदुआ दहशत का पर्याय बना हुआ था।

वन विभाग सूत्रों ने बताया कि गोसाईंगंज के नूरपुर बेहटा गांव में गुरूवार की शाम तेंदुआ दिखा तो अफरातफरी मच गई। गांव में घुसने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने भी इलाके को लाठी-डंडे लेकर घेर लिया। शोरगुल के बाद तेंदुआ किसान पथ पर एक पाइप लाइन में जा घुसा। दहशतजदा ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग काे दी। वन विभाग की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे आखिरकार तेंदुए को पकड़ लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static