रायबरेली में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा, चपेट में आए बाइक सवार 3 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 12:46 PM (IST)

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में कार का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में चालक समेत 2 लोग सवार थे। दोनों सुरक्षित हैं।

मामला जिले के भदोखर थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार सुबह  भुवनशाह निवासी सुभाष चन्द्र, हरिश्चंद्र पुत्रगण स्व. मेड़ीलाल और राजकुमार पुत्र स्व. विश्राम एक ही बाइक से सलोन की ओर से घर वापस लौट रहे थे। दूलागंज के निकट जैसे ही उनकी बाइक पहुंची, तभी रायबरेली की तरफ से आ रही कार का अगला टायर फट गया और बाइक सवार कार की चपेट में आ गए। इसमें सुभाष चंद्र (40), हरिश्चंद्र (50) की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजकुमार (40) ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक यशकांत ने बताया कि कार का टायर फटने से बाइक सवार सुभाष चंद्र, हरिश्चंद्र और राजकुमार की मौत हो गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static