आजमगढ़ में अमृत सरोवर में डूबने से दो छात्रों की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:45 AM (IST)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंबारी शाहपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो छात्रों की अमृत सरोवर में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान फरहान (12) और माजिद (17) के रूप में हुई है।
मछली पकड़ने गए थे छात्र, नहीं बच पाई जान
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को फरहान और माजिद गांव के पास स्थित अमृत सरोवर पर मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान दोनों गहरे पानी में उतर गए और डूबने लगे। जब तक आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
एक कक्षा 6 में, दूसरा कक्षा 11 का था छात्र
मृतक फरहान कक्षा 6 और माजिद कक्षा 11 का छात्र था। दोनों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिवारजनों ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।