बरेली हिंसा पर एक्शन मोड में योगी सरकार, अवैध संपत्तियां सील... पुलिस के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए आरोपी, तौकीर रजा समेत 27 भेजे गए जेल
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 11:29 PM (IST)

Bareilly News: बरेली में शुक्रवार को हुए दंगे के बाद पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है। दंगे के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक 27 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी हाथ जोड़ते और रोते-बिलखते नजर आए। कई ने पुलिस से माफ़ी मांगते हुए खुद को निर्दोष बताने की कोशिश भी की, लेकिन वीडियो फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कोई नरमी नहीं बरती।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोतवाली और बारादरी पुलिस ने 15 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोहिनूर अदनान उर्फ हसन, साहिल, सईद अहमद, जुबैर कुरैशी, सलमान, अफरोज, तकीम अरहान, अहमद रजा, मोहम्मद फरहान रज़ा, अदनान रजा, मोईन उर्फ चोटी और फैजुल नबी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तमंचे, कारतूस, ईंट-पत्थर और चप्पलें भी बरामद की हैं।
CM योगी ने दिए थे सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 सितंबर को जुमा की नमाज़ के बाद हुई हिंसा पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी के तहत दंगाइयों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस ने अब तक की जांच में मिले वीडियो फुटेज के आधार पर ही गिरफ्तारियां की हैं।
कैसे भड़की हिंसा
घटना शुक्रवार की है जब ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर को लेकर विवाद हुआ। नमाज़ के बाद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और खलिल तिराहे पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। जब पुलिस ने भीड़ को रोका तो पथराव शुरू हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई लोगों को खदेड़ना पड़ा।
BDA की भी कार्रवाई शुरू
बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दंगे के मास्टरमाइंड तौकीर रजा के करीबी फहत की तीन प्रॉपर्टीज़ – स्काईलार्क होटल, फहम लॉन और फ्लोरा गार्डन – को अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया है। BDA के वीसी मणिकंदन ए ने बताया कि ये संपत्तियां बिना अनुमति के बनी थीं, इसलिए कार्रवाई की गई है।