कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उठाए सवाल, कहा- पुलिस की बर्बरता से हुई मनीष गुप्ता की मौत

punjabkesari.in Thursday, Sep 30, 2021 - 05:21 PM (IST)

लखनऊ: गोरखपुर जिले में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि सीएम सिटी गोरखपुर में व्यापारी के साथ जांच के नाम पर पुलिस ने बर्बरता की जिससे मनीष गुप्ता की मौत हो गई। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब मृतक की पत्नी गोरखपुर में FIR दर्ज करने के लिए पहुंची तो डीएम और एसपी  ने उसे हतोत्साहित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जब कई पुलिस वालों की एक लम्बी लाइन है तो केवल 6 ही पुलिस वालों पर कार्रवाई क्यों की गई। उन्होंने कहा कि एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई हुई। एसएसपी के ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं हुई  क्यों की वह भाजपा नेता सत्यपाल के दामाद है। उन्होंने कि यह जंगल राज नहीं तो फिर क्या है। उत्तर प्रदेश प्रदेश पुलिस ने बर्बरता की सारी हदे पार कर दी है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मनीष गुप्ता की पत्नी अपने 4 साल के बेटे और बुजुर्ग ससुर के लेकर न्याय मांग रही है। मनीष गुप्ता की पत्नी को न्याय मिलना ही चाहिए जो सर्वोपरि है। न्याय के नाम पर लीपापोती नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजनों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है यह कहां का न्याय है। योगीराज में यह जंगल राज का उदाहरण है। 

बता दें कि सोमवार रात रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में एक होटल में कानपुर निवासी 36 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता अपने 2 दोस्तों प्रदीप और हरी चौहान के साथ ठहरे थे। देर रात पुलिस होटल में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि तीन लोग गोरखपुर के सिकरीगंज स्थित महादेवा बाजार के निवासी चंदन सैनी के पहचान पत्र के आधार पर एक कमरे में ठहरे हुए हैं। संदेह होने पर पूछताछ के दौरान कथित रूप से पुलिस द्वारा पिटाई की गई उसके गंभीर रूप से घायल मनीष की संदिग्ध हालात में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। वहीं इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का गंभीर आरोप लगाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static