Mau News: हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, बिजली कटौती से गुस्साए युवक ने लाइनमैन पर कर दी फायरिंग

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:53 PM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के एक गांव में क्षतिग्रस्त बिजली तारों की मरम्मत करने गया बिजली विभाग का लाइनमैन उस समय बाल-बाल बच गया जब एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। सूत्रों ने कहा कि भारी बिजली कटौती से परेशान खतीबाहा गांव के स्थानीय निवासियों ने लाइनमैन कोमल राम को उस समय घेर लिया जब वह नुकसान की मरम्मत करने गया था।

ये भी पढ़ें:

Etawah News: असली बताकर चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने लाखों की नकली करेंसी के साथ 5 को किया गिरफ्तार

Mahoba Road Accident: दिल झकझोर देने वाली दुखद घटना, डंपर की टक्कर से बाइक में लगी आग..... बाइक और चालक जिंदा जला

दिल दहला देने वाली वारदात: विदेश जाने की बात से नाराज थी युवती, विवाद के दौरान प्रेमी युगल ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

PunjabKesari
बिजली कटौती से नाराज यूपी के युवक ने लाइनमैन पर की फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय युवक ने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कोमल राम ने विरोध किया तो युवकों ने देशी रिवॉल्वर से उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान लाइनमैन कोमल राम हमले में बच गया और भागने में सफल रहा। वह अपने सब-स्टेशन पहुंचा और मामले की सूचना अपने सहयोगियों को दी, जिन्होंने गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में गांवों में बिजली बहाल कर दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static