Mau News: हैरान कर देने वाला मामला आया सामने, बिजली कटौती से गुस्साए युवक ने लाइनमैन पर कर दी फायरिंग
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 12:53 PM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के एक गांव में क्षतिग्रस्त बिजली तारों की मरम्मत करने गया बिजली विभाग का लाइनमैन उस समय बाल-बाल बच गया जब एक युवक ने उस पर फायरिंग कर दी। सूत्रों ने कहा कि भारी बिजली कटौती से परेशान खतीबाहा गांव के स्थानीय निवासियों ने लाइनमैन कोमल राम को उस समय घेर लिया जब वह नुकसान की मरम्मत करने गया था।
ये भी पढ़ें:
Etawah News: असली बताकर चला रहे थे नकली नोट, पुलिस ने लाखों की नकली करेंसी के साथ 5 को किया गिरफ्तार
बिजली कटौती से नाराज यूपी के युवक ने लाइनमैन पर की फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, एक स्थानीय युवक ने लाइनमैन के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। कोमल राम ने विरोध किया तो युवकों ने देशी रिवॉल्वर से उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान लाइनमैन कोमल राम हमले में बच गया और भागने में सफल रहा। वह अपने सब-स्टेशन पहुंचा और मामले की सूचना अपने सहयोगियों को दी, जिन्होंने गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बाद में गांवों में बिजली बहाल कर दी गई।