सऊदी अरब में भारतीयों की मौत पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जताया दुख, सड़क हादसे में 42 जायरीन की हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 06:05 PM (IST)
लखनऊ: सऊदी अरब में हुए बस हादसे में 42 भारतीयों के मौत पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे से हम लोग सदमे हैं। यह हादसा मक्का से मदीने से जाते हुए है। मौलाना ने अल्लाह से दुआ करते हुए कहा कि इस दुख को उन्हें सहने की शक्ति दें। इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित लोगों के साथ है।
आप को बता दें कि धार्मिक यात्रा उमरा पर जा रहे भारतीय यात्रियों के लिए सोमवार सुबह मौत और दर्द लेकर आई। मक्का से मदीना जा रही एक बस सऊदी अरब में डीज़ल टैंकर से टकरा गई, जिससे आग भड़क उठी और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई।
बहुत से यात्री सो रहे थे, बचने का मौका नहीं मिला
हादसा मुहरास/मुफ़रीहत के पास हुआ, जो मदीना से लगभग 160 किलोमीटर दूर है। दुर्घटना की समय सुबह लगभग 1:30 बजे थी, जब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। आग लगने के तुरंत बाद कई यात्रियों के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं था। रेस्क्यू टीमों ने बताया कि बस पूरी तरह से जल गई और मृतकों की पहचान करना बेहद कठिन हो गया है। एक व्यक्ति इस हादसे में बच गया है।

