नयन सागर मामला: मुनि के कमरे से निकलती युवती का एक और वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 01:37 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: नयन सागर महाराज प्रकरण की जांच को गठित जैन समाज की समिति की बैठक से पहले ही तीसरा वीडियो वायरल हो गया है, जिससे जैन मुनि की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। यह वीडियो भी वहेलना मंदिर का है। इसमें जैन मुनि अपने कमरे से युवती को गुपचुप तरीके से निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

PunjabKesariकैमरा नंबर 9 में कैद हुए सीसीटीवी फुटेज का पहला हिस्सा 28 जुलाई को ही वायरल हो चुका है। अब वायरल हुए इस तीसरे वीडियो से जैन समाज में गुस्सा और बढ़ गया है। उधर इस मामले में 18 अगस्त को होने वाली जैन समाज की बैठक अब 20 अगस्त को अम्बाला के कैमरों की नजर में होगी। दिल्ली यमुनापार के महामंत्री ने जैन समाज को इस संबंध में अवगत कराया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static