हड़ताल के दौरान निलंबित बिजली कर्मियों की बहाली में हीलाहवाली, बिजली अभियंताओं व कर्मचारियों में बढ़ रहा रोष

punjabkesari.in Tuesday, Jan 23, 2024 - 12:06 PM (IST)

लखनऊ: बिजली हड़ताल के दौरान निलंबित कर्मियों में सभी की बहाली नहीं की गई है। इसको लेकर बिजली अभियंताओं व कर्मचारियों में रोष बढ़ रहा है। पिछली गर्मी के मौसम में हड़ताल किये जाने व हाईकोर्ट के सख्ती के बाद 170 बिजली कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था, पर हड़ताल के खत्म होने पर राज्य सरकार ने इन कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेने का निर्णय लिया।

अभी तक सिर्फ 70 बिजली कर्मियों की ही हो सकी है बहाली
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन व विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के बीच हुई वार्ता में सभी बिजली कर्मियों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई वापस लेने का आश्वासन दिया गया था, पर अभी तक 70 बिजली कर्मियों की ही बहाली हो सकी है।

PunjabKesari

बाकी कर्मियों की बहाली के लिए विभागीय कार्रवाई चल रही: अधिकारी
निलंबित चल रहे कर्मियों का कहना है कि सभी कर्मियों को निलंबन के दौरान एक साथ आरोप पत्र दिये गये थे। सभी कर्मियों ने उसके जवाब दाखिल कर दिये हैं, पर शेष कर्मियों को बहाल नहीं किया जा रहा है। इस सिलसिले में कारपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बाकी कर्मियों की बहाली के लिए विभागीय कार्रवाई चल रही है। इन कर्मियों को भी जल्द ही बहाल किया जाएगा।

अयोध्या समेत प्रदेश में हुई 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति
लखनऊ। अयोध्या समेत पूरे प्रदेश में सोमवार को चैबीस घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराई गई। इस दौरान बिजली अभियंता बिजली आपूर्ति पर सतर्क नजर रखे रहे। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 15 जनवरी से ही चैबीस घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। यह क्रम 24 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके अलावा पावर कॉरपोरेशन ने सोमवार को पूरे प्रदेश में चैबीस घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था के निर्देश दिये थे। इसके तहत प्रदेश भर में निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया कराई गई। सोमवार को प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 22 हजार मेगावाट दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static