UP में हर वोटर नहीं भर पाएगा SIR का फॉर्म, ऑनलाइन भरने के लिए करना पड़ेगा ये काम
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 03:00 PM (IST)
SIR News: देश में 12 राज्यों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का काम तेजी से किया जा रहा है। मतदाता सूची को अपडेट करने और नए वोटर्स को शामिल करने की इस वार्षिक प्रक्रिया की शुरुआत 4 नवंबर 2025 को हुई थी, जो 4 दिसंबर तक जारी रहेगी।
इस पूरी प्रक्रिया में मतदाता अपने विवरणों को अपडेट करा सकते हैं, नया नाम जुड़वा सकते हैं या गलतियों में सुधार करवा सकते हैं. एसआईआर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से संचालित हो रहा है, लेकिन एक महत्वपूर्ण बात यह है कि हर वोटर ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर पाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने कुछ तकनीकी शर्तें निर्धारित की हैं।
कौन भर पाएगा ऑनलाइन फॉर्म?
SIR का ऑनलाइन फॉर्म केवल वही भर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर वोटर आईडी से लिंक है। आयोग के अनुसार, यदि मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो सिस्टम लॉगिन की अनुमति नहीं देगा।
इन राज्यों में चल रहा SIR
सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल सहित कुल 12 राज्यों में यह व्यापक अभियान एक साथ चल रहा है.

