अब अपनी पहचान बनाने के लिए ट्रांसजेंडर को नहीं करनी पड़ेगी जद्दोजहद, केंद्र सरकार ने लांच किया पोर्टल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 05:07 PM (IST)

वाराणसी:  ट्रांसजेंडर के अधिकारों के संरक्षण हेतु भारत सरकार ने पोर्टल तैयार किया है जिसकी मदद से वे आसानी से अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं। भारत सरकार द्वारा तैयार पोर्टल से ट्रांसजेंड के अधिकारों की रक्षा तथा सरकार द्वारा बनाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर पहचानपत्र बनाने के लिए शासनादेश आया है।

उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना होगा। अधिकारी ने बताया कि हमेशा से ही ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को समाज का हिस्सा बनने व पहचान के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है, अब इन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए व उनका पहचान पत्र जारी करने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोर्टल तैयार किया है। उन्होंने बताया कि पोर्टल जारी करने का उद्देश्य शासन प्रशासन की प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static