महाराजगंज: फर्जी आईडी से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, भेजा जेल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 23, 2022 - 11:42 AM (IST)

महाराजगंज: महाराजगंज जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से दो मोबाइल सेट एवं सिम कार्ड बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

बीते दिनों फेसबुक के एक आईडी से गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने एवं उसी आईडी से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने इस मामले की जांच सदर कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल को सौंपी थी। पुलिस ने जांच के दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहानिया चौधरी निवासी मुबारक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि मुबारक ने एक दूसरे व्यक्ति से किसी पुरानी रंजिश के मामले में बदला लेने और उसे फंसाने के लिए उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाया और उसी फेसबुक आईडी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर वायरल कर दिया। जिसके बाद साइबर सेल की टीम एवं कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी और आरोपी से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static