PCS Officer स्वाति गुप्ता ने फॉलोअर्स के लिए रखी अनोखी शर्त, फेसबुक वीडियो ने मचाया तहलका...
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 2017 बैच की पीसीएस अधिकारी स्वाति गुप्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में उनका फेसबुक लाइव से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने अपने चाहने वालों से मिलने के लिए कुछ अलग ही शर्तें रखीं, जिस पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
क्या कहा फेसबुक लाइव में?
फेसबुक लाइव के दौरान स्वाति गुप्ता ने कहा कि उनसे वही लोग व्यक्तिगत रूप से मिल पाएंगे, जो फेसबुक पर उनके टॉप फैन होंगे और लगातार 30 दिनों तक उनकी पोस्ट को लाइक व शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी इन दोनों शर्तों को पूरा करेगा, उसे वह खुद बुलाकर मुलाकात का अवसर देंगी। इतना ही नहीं, जो उनसे मिलने आएगा उसकी पोस्ट वह अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी करेंगी।
सोशल मीडिया पर सक्रिय स्वाति
स्वाति गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.5 लाख (254K) से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनकी कई रील्स मिलियन्स में व्यूज हासिल कर चुकी हैं। उनकी एक रील को 23 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है।
शैक्षणिक पृष्ठभूमि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वाति गुप्ता ने जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा हासिल की। उन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की और फिर विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। इसके बाद इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक की डिग्री ली।
कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता
स्वाति गुप्ता का नाम कई प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने यूपीएससी मेन्स पास किया था, हालांकि इंटरव्यू में चयन नहीं हो सका। इसके अलावा उन्होंने दो बार यूपी पीसीएस (2017 और 2018) पास किया। साथ ही PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी परीक्षाएं भी पास की हैं।