Pilibhit News: दो सांडों की लड़ाई के चपेट में आया बुजुर्ग व्यक्ति, अस्पताल में मौत

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 08:18 PM (IST)

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) जिले में दो आवारा सांडों (Two Stray Bulls) की लड़ाई की चपेट में आकर एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
PunjabKesari
शहर कोतवाल नरेश त्यागी (Naresh Tyagi) ने बताया कि सांड़ के हमले में क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल की बुधवार शाम को मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने आवारा पशुओं का समाधान न होने पर नाराजगी जताई।

बता दें कि शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम खपरैल गौटिया निवासी 69 वर्षीय कन्हईलाल बुधवार शाम को गांव के एक दुकान के बाहर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान दो सांड़ आपस में लड़ते हुए आए और बुजुर्ग को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि एक सांड बुजुर्ग को सींग से उठाकर पटक दिया। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static