Pratapgarh: लूट की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख रुपए बरामद

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 09:57 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को उसके कब्जे से लूट की घटना में दर्शाये गये 01 लाख रुपये बरामद कर लिये हैं।       

पुलिस की ओर से जारी बयान के अनुसार बुधवार को दिन में बालेन्द्र सिंह पुत्र लाल बीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी थाना सांगीपुर बीरशाहपुर (भोजपुर) ने थाना लालगंज पुलिस को यह सूचना दी, कि उसके यहां काम करने वाले आशू सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह निवासी ग्राम चकवा से थानाक्षेत्र लालगंज के इटहा जंगल के पास मोटर साइकिल सवार 02 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर 01 लाख रुपये लूट लिये।       

उक्त घटना के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देश पर पुलिस ने मामले की विवेचना की। संकलित साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने लूट की सूचना को गलत पाया। गलत सूचना देने के आरोप में आशू सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर से कथित लूट में दर्शाये गये 01 लाख रुपये भी बरामद कर लिये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static