दोस्त के साथ कार में जा रहे युवक को गलती से चली गोली लगी, मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 10:30 PM (IST)

नोएडा, सात नवंबर (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में ए सिटी के पास अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर जा रहे युवक की शनिवार को पिस्तौल से कथित तौर पर गलती से चली गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नकुल उर्फ नंदू शर्मा निवासी अच्छेजा (बादलपुर) ने बिसरख पुलिस को सूचना दी कि शनिवार शाम को वह अपने मित्र सौरव मावी (22 वर्ष)निवासी धर्मपुरा (बादलपुर) के साथ गांव पतवारी से अपने एक अन्य मित्र सचिन के यहां जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि शर्मा में मुताबिक तभी रास्ते में सौरव पिस्तौल निकालकर सेल्फी लेने लगा, तथा पिस्तौल से खेलने लगा।
अपर उपायुक्त ने बताया कि जैसे ही दोनों थाना बिसरख क्षेत्र के ए सिटी गोल चक्कर के पास पहुंचे सौरव की पिस्तौल से अचानक गोली चली और वह उसके सीने में लगी।

उन्होंने बताया कि नकुल ने उसे ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ले गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने नंदू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व कार की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static