नोएडा : फोन निर्माता कंपनी के गोदाम में आग लगी

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 08:28 PM (IST)

नोएडा, 28 नवंबर (भाषा) मोबाइल फोन बनाने वाली एक कंपनी के ग्रेटर नोएडा स्थित गोदाम में शनिवार शाम भयंकर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां वहां पहुंच गयी हैं।
दमकल विभाग के कर्मियों ने गोदाम के अंदर फंसे दर्जन भर लोगों को बाहर निकाला। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-प्रथम क्षेत्र में स्थित फोन कंपनी के गोदाम में शनिवार शाम को भयंकर आग लग गई।
उन्होंने बताया कि आग की सूचना पाकर गौतम बुद्ध नगर जिला व आसपास से 16 अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंच गए हैं।
सिंह ने बताया कि दमकल विभाग के अधिकारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं और अभी तक आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि गोदाम में प्लास्टिक के सामान में लगी आग के कारण जहरीला धुआं निकल रहा है जिसकी वजह से आग बुझाने में परेशानी आ रही है। ऐसे में आसपास रहने वाले लोगों को भी धुएं की वजह से सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static