रायबरेली: ITI फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 01:46 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के मिल एरिया इलाके की आईटीआई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जिले के मिल एरिया इलाके स्थित आईटीआई फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आईटीआई के बैटरी पावर प्लांट में यह आग लगी थी। अग्निशमन विभाग को सूचना मिलते ही तीन गाडिय़ों का काफिला उस ओर रवाना हुआ तथा रेल कोच लालगंज और दो अन्य जगहों से भी कुल मिला कर छह अग्निशमन की गाडिय़ां साथ मे ली गयी । काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आईटीआई सूत्रों के अनुसार यहां स्थित बैटरी बहुत हाई पावर यूपीएस से जुड़ी थी । बैटरी प्लांट मुख्यत एसी को पावर सप्लाई करने का काम करता था। सम्भावना है स्पाकिंर्ग से आग लगी हो क्यों कोई आग की लपट नही थी केवल धुंआ ही धुंआ निकल रहा था। सूत्रों के अनुसार आग काफी भीषण थी । गनीमत यह रही कि कोई हताहत नही हुआ । इस अग्निकांड से कम से कम करीब 20 -25 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static