रेलवे ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 840 यात्री, जानिए कितना वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 03:42 PM (IST)

लखनऊ: विशेष चेकिंग अभियान के तहत 840 बेटिकट यात्री पकडे गये, 5.75 लाख से अधिक जुर्माने की हुई वसूली भागलपुर, 22 नवंबर (वार्ता) बिहार में पूर्व रेलवे के मालदा मंडल की ओर से साहिबगंज- भागलपुर और जमालपुर- भागलपुर रेलखंड पर चलाए गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पिछले दो दिनों में कुल 840 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया है और इस अभियान के तहत इन यात्रियों से कुल 5,75,225 का जुर्माना वसूला गया है। 

पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा ने जानकारी देते हुये बताया है कि यह विशेष अभियान भागलपुर, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज, अभयपुर और जमालपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर चलाया गया। दो दिनों तक चली इस मुहिम में अप और डाउन दोनों दिशाओं में चलने वाली सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में व्यापक टिकट जांच की गई। अभियान का नेतृत्व मालदा के एसीएम (वाणिज्य) तापस कुमार विश्वास ने किया। इस दौरान क्षेत्रीय रेल अधिकारी, स्टेशन निदेशक, वाणिज्य पर्यवेक्षक और टिकट निरीक्षकों की टीमों ने संयुक्त रूप से कारर्वाई की। पूरे अभियान में रेलवे सुरक्षा बल ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। 

डॉ झा के अनुसार, इस अभियान का सीधा असर मालदा मंडल की विभिन्न रेलखंडों में देखने को मिला है, जहां बेटिकट यात्रा में कमी दर्ज की गई है और प्रमुख स्टेशनों के राजस्व में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेशनों पर टिकट काउंटरों की भीड़ कम करने के लिए यात्रियों को स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीनें और रेलवन मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेलवे लगातार यात्रियों को इन सेवाओं का अधिक उपयोग करने के लिए जागरूक भी कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static