''ये है हमारी बहन का असली चेहरा, देखिए कैसे...'' राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी का ऑडियो वायरल! भाईयों ने लगाए आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:06 PM (IST)

Raja Bhaiya News: यूपी के बाहुबली नेता और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक राजा भैया और पत्नी भानवी के बीच चल रहे विवाद में अब पूरा परिवार शामिल हो गया है। दोनों के इस विवाद में अब उनके बच्चे भी आ गए है। उनकी बेटियां राघवी और बृजेश्वरी मां भानवी के पक्ष में हैं, तो बेटे शिवराज और ब्रिजराज पिता के पक्ष में हैं। पति-पत्नी की इस लड़ाई में अब उनकी बेटी और बेटा आमने-सामने हो गए है। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे पर कड़ा प्रहार कर रहे है। बीते दिनों राघवी ने अपनी मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए एक वीडियो जारी किया था, अब राघवी के भाई ने उसका जबाव दिया है और एक ऑडियो वायरल किया है। जिसमें उसने बहन पर गाली देने का आरोप लगाया है।
@PMOIndia @HMOIndia @CBIHeadquarters @Uppolice @myogiadityanath @NCWIndia @NIA_India @adgpi @DelhiPolice pic.twitter.com/VR0tLWqjjh
— Raghavi Kumari (@RaghaviBhadri) September 27, 2025
राघवी ने पोस्ट किया था वीडियो
बता दें कि एक दिन पहले बेटी राघवी ने X पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें अपनी मां भानवी सिंह का पक्ष लेते हुए लिखा- यह दुखद है कि ऐसे लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं। 27 सितंबर को पोस्ट किए गए वीडियो में उसने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि ''या तो वो उन्हें, उनकी मां और उनकी बहन को एक बार में ही मरवा दें, या फिर फर्जी मुकदमेबाजी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे प्रताड़ित करना बंद करें। राघवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी।
राघवी के भाई शिवराज सिंह ने किया ये पोस्ट
राजा भैया के दोनों बेटे उनके पक्ष में है। उनके बेटे शिवराज सिंह ने एक पोस्ट री-ट्वीट करते हुए अपनी बड़ी बहन पर हमला बोला। शिवराज ने X पर लिखा- ये है असली चेहरा देखिए और चरित्र, देखिए और आकलन करिए। इसमें गाली का ऑडियो है, जिसे छोटे भाई बृजराज ने भी री पोस्ट किया है।
ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri
— Brijraj Pratap Singh (@brijraj_bhadri) September 29, 2025
इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना!
सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं।… pic.twitter.com/ro7zlpqBxF
दूसरे बेटे ने भी किया पोस्ट
राजा भैया के दूसरे बेटे बृजराज प्रताप सिंह ने भी अपनी बहन की इन बातों का जवाब दिया है और सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है। उसने X पर पोस्ट कर बहन राघवी कुमारी पर निशाना साधा और उनके आरोपों को गलत कहा। बृजराज ने राजा भैया के साथ राघवी कुमारी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना! सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं। बचपन में खेल-खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाइयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें। विडंबना देखिए कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं।