निरहुआ पर विवादिन बयान देकर OP राजभर ने मचाई खलबली, बोले- ''निरहुआ के लिए नाचने-गाने वाले कर रहे प्रचार''

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 04:52 PM (IST)

आजमगढ़: यूपी के आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव को लेकर राजनीति की गलियों में चर्चा तेज हो गई है। इसी कड़ी में आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर सपा सहयोगी और सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आजमगढ़ से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ पर विवादित बयान दिया है।

एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए ओपी राजभर ने निरहुआ के समर्थन में प्रचार करने वालों को नाचने-गाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि ये लोग अश्लील गाना गाते हैं इसलिए इनके पीछे भीड़ आती है। वो भीड़ वोटर्स नहीं है, सब नाचने गाने वाले हैं।

बता दें कि राजभर के इस बयान के बाद यूपी की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव के बीच ओपी राजभर के बयान की हर तरफ चर्चा हो रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static