राकेश टिकैत- ADG प्रशांत कुमार ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- मृतक के परिजनों को मिलेगी 45-45 लाख की मदद

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 01:53 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी घटना को लेकर भाकीयू नेता राकेश टिकैत और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसके चलते प्रशासन और किसानों के बीच समझौता हो गया है। इस पर एडीजी ने कहा कि मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख की मदद की जाएगी। साथ ही घायलों तो 10-10 लाख की मदद की जाएगी। इसके साथ मृतकों के परिजनों के परिवार में से एक व्यक्ति को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी।
PunjabKesari
एडीजी ने कहा कि किसी राजनीतिक व्यक्ति को लखीमपुर खीरी आने की इजाजत नहीं है। सिर्फ किसान संगठन के लोग यहां आ सकते हैं। हाईकोर्ट के वरीष्ठ जजों से मामले की जांच कराई जाएगी। इस मामले में कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल अंतिम संसकार की प्रकियाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static