‘असली मुद्दे से ध्यान भटका रहे’, राकेश टिकैत ने बागपत में उठाए किसानों के मुद्दे, जयंत चौधरी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:54 PM (IST)

बागपत ( विवेक कौशिक ): बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यमुना से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार और सपा पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी सरकार में होने के बावजूद किसानों के असली मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं।

टिकैत ने पंजाब की तर्ज पर ‘अपना खेत, अपना रेत’ योजना यूपी में लागू करने की मांग की। जागोस और शबगा गांवों का दौरा करते हुए उन्होंने यमुना में हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों से सीधे संवाद किया।

टिकैत ने चेताया
उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सिर्फ राजनीति छोड़कर किसानों की जमीन बचाने के लिए यमुना में मजबूत बांध बनाए जाएं। साथ ही टिकैत ने चेताया कि अगर किसान समय रहते कदम नहीं उठाए तो उनकी जमीन व्यापारियों के हाथ में जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट की हालिया घटना और बरेली विवाद पर उन्होंने निंदा जताई और सपा पर निशाना साधा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static