फ्लाइट में विधायक से बदसलूकी, गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंची नौबत: राकेश प्रताप ने कराया मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 08:41 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले की गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह के साथ दिल्ली से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने बदसलूकी की है। आरोप है कि फ्लाइट में उनके बगल वाली सीट पर बैठे यात्री ने गाली गलौज की और उनसे हाथापाई तक की। पुलिस ने विधायक की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
विधायक राकेश प्रताप सिंह फ्लाइट नंबर AI 837 में सीट नंबर 4E पर बैठे थे। उनके बगल में सीट नंबर 4D पर मोहम्मद समद अली नाम का यात्री बैठा था, जो विदेश से वापस लखनऊ आ रहा था। उड़ान में देरी होने पर समद अली ने तेज आवाज में गाली-गलौज शुरू कर दी। जब विधायक और अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और आरोपी ने विधायक से धक्का-मुक्की भी की।
फ्लाइट में कैसे संभली स्थिति?
विमानकर्मियों ने बीच-बचाव किया और आरोपी यात्री को पीछे की सीट पर भेज दिया। लेकिन इसके बाद भी वह अभद्र भाषा बोलता रहा। बाद में फ्लाइट उड़ान भरकर लखनऊ पहुंची।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
लखनऊ पहुंचते ही विधायक राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस को घटना की शिकायत दी। सरोजनीनगर पुलिस ने विधायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहम्मद समद अली, पुत्र मोहम्मद इस्लाम, ग्राम रज्जीपुर, थाना हथगांव, जिला फतेहपुर के रूप में हुई है। उस पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और चालान भी किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विधायक की प्रतिक्रिया
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि राकेश प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी से बगावत करके बीजेपी के समर्थन में आ गए हैं। इस घटना ने उड़ान में यात्रियों की सुरक्षा और व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।