लव ट्रैप में धर्म परिवर्तन! जबरन कराया खतना, फिर मस्जिद में नमाज पढ़वाकर निकाह, पढ़ें पीड़ित की आपबीती कहानी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 07:13 PM (IST)
मऊ : जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने प्रेम संबंध के बहाने अपने साथ जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित विशाल सिंह ने आरोप लगाए हैं कि सुनैना परवीन नाम की युवती और उसके परिवार ने प्रेम जाल में फंसाकर उसे लगभग दो साल तक बंधक बनाकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती और उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि पांच अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
प्रेम संबंध की आड़ में गहरी साजिश?
जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह मऊ नगर कोतवाली क्षेत्र के जजेज कॉलोनी का निवासी है और सहादतपुरा स्थित एक डेंटल केयर क्लीनिक में सहायक के रूप में काम करता था। क्लीनिक के बगल में स्थित साड़ी की दुकान पर काम करने वाली सुनैना परवीन से उसकी दोस्ती हुई और मामला प्रेम संबंध में बदल गया। विशाल का आरोप है कि इसी प्रेम संबंध का फायदा उठाते हुए सुनैना और उसके परिवार ने उसे नौकरी दिलाने के बहाने अकबरपुर बुलाया और लगभग दो वर्ष तक वहीं रखा। इस दौरान उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया।
असम ले जाकर जबरन कराया धर्म परिवर्तन
पीड़ित के अनुसार, उसे पहले गुजरात, फिर दिल्ली और बाद में असम ले जाया गया। असम पहुंचने के बाद कथित रूप से मस्जिद में 15 लोगों की मौजूदगी में उसका जबरन खतना किया गया और पूरा धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद उसे नमाज़ पढ़वाई गई और फिर सुनैना से निकाह करा दिया गया। विशाल का कहना है कि पूरी प्रक्रिया के दौरान उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जाती रहीं। डर के कारण वह विरोध नहीं कर सका।
पिता से संपर्क के बाद बदली कहानी
एक मौके पर उसे पिता से बात करने का मौका मिला और उसने पूरी घटना बता दी। आर्थिक मदद मिलने पर वह किसी तरह भागकर मऊ पहुंचा। घर लौटने के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर अदालत का रुख किया। आदेश पर पुलिस ने सुनैना परवीन, उसके पिता फिरोज और पांच अन्य पर अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।
दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश
अपर पुलिस अधीक्षक मऊ, अनूप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई आरोप सही पाए गए हैं। पुलिस ने सुनैना और उसके पिता को अंबेडकरनगर के तिराहा क्षेत्र से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
जिले में चर्चा का विषय बना मामला
यह मामला जिले ही नहीं, पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेम संबंध के नाम पर युवक के साथ धोखे और जबरन धर्म परिवर्तन की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

