रिजवी ने UNO को पत्र भेज सऊदी अरब स्थित जन्नतुल बकी की कस्टडी दिलाने की रखी मांग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:39 PM (IST)

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने यूएनओ को पत्र भेजकर सऊदी अरब स्थित जन्नतुल बकी की कस्टडी दिलाने की मांग की है। उनका दावा है कि पूरी दुनिया के शिया समुदाय ने इस संबंध में उनको यूएनओ को पत्र भेजने के लिए अधिकृत किया है।

PunjabKesari

उन्होंने यूएनओं में अपील दाखिल कर कहा कि सऊदी अरब में हजरत मोहम्मद साहब की बेटी और शियों के इमामों के रोजे की 1925 में सऊदी अरब की तत्कालीन सरकार ने ध्वस्त करवा दिया था। इसका शिया समुदाय विरोध करता रहा है। 

उन्होंने कहा कि मक्का स्थित जन्नतुल बकी का वह भाग जहां कब्रें है, उसका 4 गुना हर्जाना देने के लिए शिया समुदाय तैयार है। रिजवी ने कहा कि अफगानिस्तान में गौतम बुद्ध की मूर्तियों को दोबारा बनाने की तरह यूएनओ जन्नतुल बकी की कस्टडी व पहले जैसा रोजना बनाने की अनुमति दिलाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static